– अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक गिर सकता है पानी
भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। बीते मंगलवार को भोपाल, इंदौर, टीकमगढ़ समेत 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का दौर चला। आज बुधवार को भी जबलपुर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जहां अगले 24 घंटे में साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ है। अगले चार दिन तक कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है, उनमें जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर शामिल हैं। अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर रहेगा।
प्रदेश में मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन शाम 4 बजे के बाद मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। टीकमगढ़, नर्मदापुरम, सागर, इंदौर, छिंदवाड़ा, दमोह, उज्जैन, हरदा, शाजापुर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में बारिश हुई। मध्य प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 21 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश के तीन जिले- निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। ग्वालियर समेत 5 जिलों में भी बेहतर स्थिति है। यहां 80 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे हैं। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
यूपी: कैसे एक शख़्स चला रहा था फ़र्ज़ी दूतावास, आख़िर कहां है 'वेस्टआर्कटिका'
टेस्ट मैच में क्रीज पर डटे रहना अहम : योगराज सिंह
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद, पति के छूट गए पसीनेˏ
पिछले साल बच गए थे, इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफानˏ
दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए रजत पाटीदार, LSG के गेंदबाज मयंक और आवेश की भी हुई सर्जरी