मैहर, 4 मई . मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार की सुबह एक भयानक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस उन्हें लगभग आधे किलोमीटर तक घसीटती ले गई. यह घटना नेशनल हाईवे-30 पर हुई. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल युवकों को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया है.
जानकारी अनुसार घटना मैहर के एनएच 30 पर रविवार सुबह 10 बजे की है. पोड़ी के पास असम से आ रही टूरिस्ट बस ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. बस क्रमांक एएस 01 क्यूसी 3116 ने टक्कर मारने के बाद युवकों को करीब 500 मीटर तक घसीटा. राहगीरों के पीछा करने पर बस को रोका गया. बाइक समेत दोनों युवक बस के नीचे फंसे हुए थे. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला. घायल युवकों की पहचान पोड़ी निवासी सोनू पटेल (20) और अरुण पटेल (22) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों को पहले सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया. मैहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है. बस असम से टूरिस्ट लेकर रीवा की तरफ जा रही थी. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.
जांच में पता चला है कि बस असम से पर्यटकों को लेकर रीवा जा रही थी. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है. उनका कहना है कि अगर बस को समय रहते नहीं रोका जाता तो दोनों युवकों की जान जा सकती थी. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
ओझाबरांव गांव में शिव मंदिर तालाब का हाल बेहाल, लाखों की लागत फिर भी उड़ रही धूल
28 मई को शादी के बंधन में बंधेंगे ऑपरेशन सिंदूर के नायक, कार्ड में छपवाया ऐसा संदेश जिसने देशवासियों का दिल छू लिया
राजस्थान पुलिस के कुंवारे कांस्टेबल की कहानी में फंसी 'लुटेरी दुल्हन', भोपाल से गिरफ्तार, 23 की उम्र में तबाह किए 25 घर
जानिए क्यों फेल हो गया ISRO का PSLV-C61 मिशन, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण था?
सलमान खान की सुरक्षा में चूक! घर में जबरन घुस रही महिला हिरासत में, दो दिन पहले एक लड़का भी हुआ था गिरफ्तार