भोपाल, 30 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे देश के अंदर गुस्सा है. धर्म पूछकर भारतीय पर्यटकों की हत्या को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं भोपाल की सड़कों और चौराहों पर हिंदू संगठन ने इससे जुड़े पोस्टर लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है.
राजधानी भोपाल की सड़कों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं. बुधवार को कई जगह ऐसे पोस्टर देखे गए, जिनमें उन्होंने लिखा है, “आदत डालिए नाम पूछने की. बच्चों की सुरक्षित भविष्य के लिए अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा. यह पोस्टर शहर के कई चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों को लेकर अब तक किसी हिंदू संगठन के नेता का बयान सामने नहीं आया है. वहीं भाजपा और कांग्रेस की ओर से भी अब तक किसी ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन माना जा रहा है कि इन पोस्टर्स पर प्रदेश का सियासी माहौल गर्म हो सकता है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
राजस्थान से सामने आया लुटेरी दुल्हन का एक और बड़ा कांड, युवक से लाखों रुपए ठगकर अगले ह दिन हुई फरार
इस गांव का बच्चा भी दे सकता है बड़े से बड़े योद्धा को मात, हर किसी की रग में बसा है कुंग-फू
भारत में इन 5 स्थानों पर आपको जरूर घूमने जाना चाहिए
देश की सुरक्षा से खिलवाड़! भारत में एक और पाकिस्तानी एजेंट का पर्दाफाश, खेल रहा था ज्योति मल्होत्रा से भी बड़ा और खतरनाक खेल