– जिले में 927 खेत तालाब और 673 डगवेल रिचार्ज कार्यों को मिली स्वीकृति, 40 हितग्राहियों को मिले प्रमाण पत्र
भोपाल, 27 जून (Udaipur Kiran) । जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने के संकल्प के साथ ग्राम पंचायत सिकंदराबाद में शुक्रवार की शाम जल गंगा संवर्धन अभियान का भव्य समापन विधायक रामेश्वर शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को खेत तालाब निर्माण के लिए प्रेरित किया और जल संरक्षण को भावी पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उत्तरदायित्व बताया। उन्होंने कहा कि खेत तालाब केवल जल संग्रहण के साधन नहीं, बल्कि किसानों की आत्मनिर्भरता की नींव हैं।
इस अवसर पर बताया गया कि अभियान के अंतर्गत भोपाल जिले में 18.92 करोड़ रुपये की लागत से 927 खेत तालाबों के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही,1.68 करोड़ रुपये की लागत से 673 डगवेल रिचार्ज कार्यों को भी मंजूरी मिली है। जनपद पंचायत फंदा अंतर्गत 2.73 करोड़ रुपये के 156 खेत तालाब और 0.31 करोड़ रुपये के 124 डगवेल रिचार्ज कार्यों को स्वीकृति दी गई है। वन अधिकार पट्टा धारकों को विशेष प्राथमिकता देते हुए ग्राम भानपुर केकड़िया और कालापानी में उन्हें लाभांवित किया गया है। इन हितग्राहियों को मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से बीज और पॉलीटैंक हेतु आवश्यक पॉलिथीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे अतिरिक्त आय का साधन भी प्राप्त कर सकें।
समापन समारोह में ग्राम पंचायत सिकंदराबाद, कालापानी, सरवर, बगरौदा, भानपुर, सेमरीबाज्याफत और गोल के 40 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह सिद्ध किया कि जल संरक्षण अब जन-मन का विषय बन चुका है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी अपने अनुभव साझा किए और अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय प्रयासों की सराहना की।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?