जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक शिव कॉलोनी स्थित किसान भवन में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार की अध्यक्षता में हुई। बिंद्र नंबरदार ने कहा कि नेपाल से किसानों का डेलीगेशन आया है, जो गांव-गांव हरियाणा में खेतीबाड़ी की जानकारी लेगा। भाकियू की कार्यप्रणाली से प्रभावित नेपाल के किसानों ने कहा कि उन्हें भी भाकियू में शामिल होने का मौका दिया जाए। वहीं पंजाब से आए किसानों को भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही नौगामा खाप व भाकियू द्वारा बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा।
नेपाल से आए किसानों को भाकियू द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनकपुरी नेपाल के अमित शाह की अध्यक्षता में चार किसानों का डेलिगेशन यहां पर पहुंचा है। जिनमें विनीत शाह, राजन, दिलीप व राकेश कुमार तथा पंजाब से अमरजीत सिंह व लाभ सिंह शामिल हैं। अमित शाह नेपाल ने कहा कि हम भी नेपाल में जाकर हरियाणा की तर्ज पर खेती करना चाहते हैं और वहां जाकर किसान यूनियन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। वो खेतीबाड़ी के बारे में जानकारी लेने आए हैं। वो चाहते हैं कि हरियाणा से भी 11 या 20 सदस्यों का डेलिगेशन नेपाल आए। इस अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, नौ गामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, जयवीर लोहान, चंद्र नंबरदार, ओमप्रकाश, राजेंद्र पहलवान, नफे सिंह ईगराह, प्रदीप, राममेहर गुलकनी, रामराजी ढुल पोंकरीखेड़ी, उमेद रेढु व उमेद जलालपुर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Binance का नया दांव: क्रिकेट-फुटबॉल पर crypto betting से लगाइए शर्त!
Job News: एएओ और एई के 841 पदों की भर्ती के लिए 09 सितंबर है आवेदन की अन्तिम तारीख
Volodymyr Zelensky Demands Sanctions On Russia : वोलोदिमीर जेंलेस्की ने की रूसी तेल और गैस व्यापार पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग
लालू यादव 'धृतराष्ट्र' की तरह पुत्रमोह में फिर से बिहार में उन्माद पैदा करना चाहते हैं: विजय सिन्हा
'इंडी अलायंस बिहार का दुश्मन', बीड़ी विवाद पर बोले भाजपा सांसद मनोज तिवारी