हरिद्वार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने देहात क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए गुलशन रोड़ ने कहा कि देहात क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगने चाहिए। किसान आर्थिक रूप से कमजोर है। स्मार्ट मीटर लगने से किसान की परेशानी और बढ़ जाएगी। किसानों का हित देखते हुए सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए। साथ ही उ.प्र.की तर्ज पर उत्तराखंड में भी टयूबवेल की लिए बिजली मु्फ्त दी जाए और सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर बिजली विभाग की लूट बंद करायी जाए। गुलशन रोड़ ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को तत्काल पूरा किया जाए।
मांगे पूरी नहीं होने पर किसान किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। स्मार्ट मीटर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। देश का अन्नदाता खुशहाल होगा तो देश तरक्की करेगा।
इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी को कमान सौंपी गई। प्रैसवार्ता में धर्मेंद्र चौधरी, अक्षय चौधरी, सुखदेव सिंह, राजपाल सिंह, सतवीर यादव, जॉनी कुमार, रमेश, जमील अहमद, हरमिंदर प्रधान, कानू चौधरी, सुखवीर सिंह, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती हैंˈ दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज
अब नहीं होना पड़ेगा बीवी के सामने शर्मिंदाˈ सोने से पहले ऐसे पिए शहद – दूध शरीर बनेगा फौलादी
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टरˈ के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
पति ने बनाया अश्लील वीडियो रखी घिनौनी शर्तˈ ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने
स्त्रियों के भाग्य के संकेत: पांच महत्वपूर्ण अंग