जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा पूर्ण रद्द के स्थान पर आंशिक रद्द रहेगी।
सीपीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल शशिकिरण के अनुसार
गाडी संख्या 12985 ,जयपुर-दिल्ली सराय वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन जो 22.07.25 से 28.07.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली छावनी स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात दिल्ली छावनी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
वहीं गाडी संख्या 12986, दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा22.07.25 से 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली छावनी से संचालित होगी। अर्थात दिल्ली सराय- दिल्ली छावनी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
मानसून सत्र में प्रधानमंत्री को उपस्थित रहना चाहिए था : अवधेश प्रसाद
सड़क हादसों में कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत
वाराणसी : चेतावनी बिंदू के करीब जाकर गंगा की लहरें हुई शांत,जलस्तर में घटाव शुरू
करपात्र प्राकट्योत्सव के पहले दिन एक लाख किशमिस से हुआ गणपति लक्षार्चन
बेटी की हत्या में मां को आजीवन कारावास