कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर शुरू करने से पहले निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर तैयारियों की ताज़ा जानकारी मांगी है। आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी राज्यों को अपनी विस्तृत रिपोर्ट 29 अगस्त तक राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग को सौंपनी होगी।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आयोग ने इससे पहले पांच अगस्त को भी आदेश जारी कर चुनाव संबंधी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने और आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा था। अब शुक्रवार को जारी ताज़ा पत्र में उसी निर्देश की याद दिलाते हुए कहा गया है कि रिक्तियों की स्थिति और समग्र तैयारियों की जानकारी समय पर दी जानी चाहिए।
इसी दिन, यानी 29 अगस्त को शाम में, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है, जिसमें मतदान केंद्रों के पुनर्विन्यास को लेकर चर्चा होगी।
नई दिशा-निर्देशों के मुताबिक, एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे। इस नियम के तहत राज्य के 80 हजार 680 मतदान केंद्र बढ़कर अब 94 हजार से अधिक हो गए हैं। अतिरिक्त 14 हजार बूथों की सूची पहले ही सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंप दी गई है। इस विषय पर पहले 21 अगस्त को सर्वदलीय बैठक होनी थी, लेकिन उसे स्थगित कर अब 29 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग के इस कदम से स्पष्ट है कि आगामी चुनावों को लेकर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आयोग हर स्तर पर तैयारियों की गहन समीक्षा करना चाहता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
कंपनी ने क्रेटा के टक्कर की बोलकर लॉन्च की थी, लेकिन अब ग्राहकों को तरसी, 10 लाख रुपये है कीमत
रोहट क्षेत्र में अवैध बजरी कारोबार: जिम्मेदारों की अनदेखी से हो रहा है बड़ा नुकसान
राजस्थान का ग्रीस, एक अद्भुत स्थल जिसे देख कर हैरान रह जाएंगे आप
प्रतापगढ़ साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के शिकार लोगों को मिली आर्थिक राहत
संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद की नई शिकायत, संजू सिंह ने दर्ज कराया मामला