जींद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भाजपा नेताा व जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को 2 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। चेयरमैन के साथ-साथ रिसेप्शनिस्ट को भी टीम ने गिरफ्तार किया है।
एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है। एसीबी के डीएसपी ने बताया कि भिवानी के ठेकेदार मनोज ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि तालाब की राशि को पास करने की एवज में जुलाना नगर पालिका चेयरमैन ढाई प्रतिशत कमिशन के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा है।
कुल राशि को पास करने की एवज में दो लाख 27 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। सूचना के बाद एसीबी ने रेडिंग टीम का गठन किया। इसके बाद शिकायतकर्ता को 2 लाख 27 हजार रुपए मार्क कर के पाउडर लगा कर दे दिए।
शिकायतकर्ता ने डॉ. संजय जांगड़ा से बात की तो उसने अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट को देने को कहा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही रुपए रिसेप्शनिस्ट सतबीर को दिए तो टीम ने तुरंत रेड की और उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया। साथ ही टीम ने चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। टीम ने मौके से डीवीआर को भी काबू किया है। टीम ने जब सतबीर के हाथ धुलवाए तो उसके हाथों का रंग लाल हो गया।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
दो नाबालिग युवक हुए गायब, आवेदन पर जांच में जुटी पुलिस
अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार
पानीपत: प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने प्रेमिका और उसकी मां पर लगाए गंभीर आरोप
Vivo G3 5G लॉन्च, जानें क्यों Dimensity 6300 चिपसेट वाला ये फोन गेमर्स के लिए बेस्ट है!
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिन 99%ˈ लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत