गुवाहाटी, 22 जून (Udaipur Kiran) । हर साल की तरह इस वर्ष भी अंबुबासी महायोग के अवसर पर गुवाहाटी में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत और भक्तों का आगमन देखने को मिल रहा है।
रविवार की देर शाम को पांडु जहाज़ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्थायी शिविर में प्रशासन और कामाख्या मंदिर की ओर से अंबुबासी मेले का औपचारिक उटघाटन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में असम सरकार के पर्यटन मंत्री रंजीत दास ने अंबुबासी मेले आयोजन के बारे में जानकारी दी।
मंत्री दास ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग सात लाख भक्तों का यहां आगमन हुआ था और इस वर्ष उससे भी अधिक संख्या में भक्तों के आने की संभावना है। हर वर्ष की तरह इस बार भी सरकार की ओर से लगभग 24 विभाग दिन-रात मिलकर अंबुबासी महायोग को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं।
इस वर्ष पहली बार एक नई सोच के तहत ‘प्रणाम नाम’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कामाख्या मंदिर परिसर में भक्तों को हाथ जोड़कर स्वागत और सम्मान दिया जाएगा। अंबुबासी महायोग के अवसर पर यह उम्मीद की जाती है कि हर भक्त को वीआईपी समझकर उसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पहले इसे केवल अंबुबासी मेला के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब इसे अंबुबासी महायोग के रूप में सभी की सहमति से योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर गुवाहाटी की सांसद बिजुली कलिता मेधी, कामाख्या मंदिर के बर दोलोई कविंद्र प्रसाद शर्मा, छोटा दोलोई हिमाद्री शर्मा, कामरूप महानगर के आयुक्त सुमित सत्तावन, गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणिया सहित अन्य विभागीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गुवाहाटी की सांसद बिजुली कलिता मेधी ने कहा कि आज के दौर में आधुनिकता की चकाचौंध में मां कामाख्या की आध्यात्मिक शक्ति की ओर ध्यान देना आवश्यक है।
स्वागत भाषण के बाद कामाख्या मंदिर के बर दोलोई कविंद्र प्रसाद शर्मा ने अंबुबासी मेले के महत्त्व को समझाया और मंदिर खुलने-बंद होने के नियमों की जानकारी भक्तों को दी। उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया कि वे मंदिर दर्शन शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से करें।
छोटा दोलोई हिमाद्री शर्मा ने कहा कि यह समय ध्यान और आध्यात्मिक साधना का है। बहुत से साधु-संत इस समय आध्यात्मिक साधना के लिए आते हैं। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि वे इस अनमोल समय को व्यर्थ न जाने दें और ध्यान में लगाएं।
अंबुबासी मेले के अवसर पर आकाशवाणी की प्रसिद्ध कलाकार भास्वती भारती ने संगीत की प्रस्तुति दी।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
You may also like
भजनलाल सरकार ने खोला विकास का पिटारा! शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, बांध बनाने के लिए मंजूर किये इतने करोड़
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अर्शदीप की जगह इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
Jagdeep Dhankhar Snubs Donald Trump: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ाया, बोले- दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती
धोखे से शादी: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर की शादी, 8 साल बाद खुला राज
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट