वाशिंगटन, 03 मई . संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी कोलोराडो प्रांत के फोर्ट कॉलिन्स में रहने वाले एक कुख्यात यौन अपराधी के घर से एक लापता किशोरी को फोर्ट कॉलिन्स पुलिस ने बरामद किया है. 16 वर्षीय यह लड़की मिसौरी (कोलंबिया) की रहने वाली है. मिसौरी से उत्तरी कोलोराडो की दूरी लगभग 700 मील है.
यूएसए टुडे समाचार पत्र के अनुसार, फोर्ट कॉलिन्स पुलिस के जासूसों ने किशोरी को बरामद करने में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाए. इसके बाद 44 वर्षीय मैक्सिमिलियन बॉन्ड्रेस्कु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसे लैरीमर काउंटी जेल में रखा गया है. ऑनलाइन कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, उसका बॉन्ड 500,000 डॉलर निर्धारित किया गया है. इस पर पांच मई को सुबह 8:30 बजे सुनवाई होगी. फिलहाल कोई भी वकील उसकी पैरवी करने के लिए तैयार नहीं है. आठवें न्यायिक जिले में जिला अटॉर्नी के फोर्ट कॉलिन्स कार्यालय ने पुष्टि की है कि दो मई तक बॉन्ड्रेस्कु के पास कोई वकील नहीं था. इस लड़की के 06 दिसंबर, 2024 को स्कूल न पहुंचने पर परिजनों ने लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी.
फोर्ट कॉलिन्स पुलिस सेवा के बयान के अनुसार, मैक्सिमिलियन बॉन्ड्रेस्कु पंजीकृत यौन अपराधी है. मई 2019 में उसपर दोष सिद्ध हो चुका है. ऑनलाइन कोर्ट रिकॉर्ड में यह साक्ष्य दर्ज है. इसके अलावा उसके खिलाफ अपहरण, हमला और बाल यौन शोषण का आरोप भी है.
फोर्ट कॉलिन्स पुलिस के बयान के अनुसार, 18 अप्रैल को मिसौरी साइबर अपराध टास्क फोर्स के एक जासूस ने उनके साइबर अपराध इकाई से संपर्क कर मदद मांगी. मिसौरी के जासूस ने संभावना जताई कि लापता लड़की फोर्ट कॉलिन्स पुलिस क्षेत्र में हो सकती है. इसके बाद फोर्ट कॉलिन्स पुलिस के जासूसों ने एक घर पर नजर रखी. फिर इस घर की तलाशी वारंट हासिल किया. बॉन्ड्रेस्कु से पहले इस बात से इनकार किया कि उसके घर पर कोई लड़की है. जासूसों के तलाशी लेने पर लापता लड़की मिल गई. जासूसों को बॉन्ड्रेस्कु के घर पहुंचने में लापता लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए अपडेट से काफी मदद मिली.
————–
/ मुकुंद
You may also like
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान 〥
सर्दियों में ठंड का अहसास: विटामिन डी की कमी और इसके उपाय
पीले दांतों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये 4 असरदार टिप्स, रिजल्ट देख हो जाएंगे हैरान 〥
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी 〥
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा 〥