Next Story
Newszop

व्यवस्था परिवर्तन में चल रहा कर्मचारियों को डराने धमकाने का खेल : विश्व चक्षु

Send Push

धर्मशाला, 23 मई . हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने सुक्खू सरकार व कांग्रेस नेताओं पर तानाशाही और गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शिमला सचिवालय में एक सुरक्षा कर्मी को कांग्रेस नेता द्वारा थप्पड़ मारना इसका उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि सचिवालय व सरकार की सुरक्षा में खडे़ सुरक्षा कर्मी का बस यही कसूर था कि उसने सचिवालय के भीतर जाने पर कांग्रेस नेता से पास दिखाने को कहा? हालांकि सरकारी दबाव के चलते इस मामले को थाना में रफादफा कर दिया है. जबकि सुक्खू सरकार कोे थप्पड़ मारने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी करने चाहिए थे.

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की व्यवस्था परिवर्तन को पूरे प्रदेश की जनता देख रही है. किस प्रकार से निर्दोष कर्मचारियों को थप्प्पड़ मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के हिटलरशाही का अंत अब करीब है. चक्षु ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. हिटलरशाही का जोर दिखाकर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. सत्ता सुख भोगने में व्यस्त सुक्खू सरकार के कार्यकाल में चेहतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि प्रदेश भर में विकास ठप पड़ा हुआ है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार वित्तीय प्रबंधन में सुधारने में असमर्थ रही है. इसका खामियाजा जनता व ठेकेदार भुगतने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश विकास के मामले में कई वर्ष पीछे चला गया है.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now