मुरादाबाद, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धनतेरस पर पीतलनगरी मुरादाबाद में 600 करोड़ की धनवर्षा हुई. आटोमोबाइल से लेकर, बर्तन, सोना.चांदी, कपड़े, गिफ्ट पैक, मिठाई, नमकीन आदि की जमकर खरीददारी हुई. Saturday को सुबह से लेकर देर रात्रि तक खरीदारों की भीड़ से बाजार भरे रहे. हर उत्पाद के बाजार सजे रहे. लोगों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार जमकर खरीदारी की. बर्तन बाजार आधी रात तक खुला रहा. सराफा कारोबार में भी काफी चमक रही.
इस बार चांदी की खूब मांग देखने को मिली. पीतल के डेकोरेटेड उत्पादों की गिफ्ट के तौर पर खूब खरीदारी हुई. ज्वैलरी के अलावा कपड़ा और इलेक्ट्रिॉनिक्स बाजार मेें भी बूम रहा. आटोमोबाइल सेक्टर में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. दोपहिया वाहनों की बिक्री कम रही. चौपहिया वाहनों की खरीदारी में ज्यादा रुचि दिखाई दी. Uttar Pradesh संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जौनी ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में धनतेरस पर अनुमानित तौर पर करीब 600 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार इस बार हुआ है.
स्टील के अलावा पीतल बर्तनों की भी अच्छी खरीदारी
धनतेरस पर स्टील के अलावा पीतल बर्तनों की भी अच्छी खरीदारी हुई. अमरोहा गेट, लाइनपार, सिविल लाइंस गंज बाजार, गुरहट्टी में आधी रात तक दुकानें खुलीं. लोगों ने ब्रांडेड कंपनियों के हॉटकेस, बोतल, नॉनस्टिक बर्तनों पर भरोसा अधिक दिखाया. मुरादाबादी पीतल की नक्काशी वाले बर्तन और शोपीस गिफ्ट के लिए खरीदे गए.
चार पहिया वाहनों का अधिक क्रेज
आटोमोबाइल सेक्टर में इस बार दोपहिया वाहनों की बिक्री चौपहिया वाहनों की अपेक्षा दोनों दिन कम रही. मुरादाबाद में शुक्रवार और Saturday को लगभग 550 बाइक व स्कूटी की बिक्री हुई. बाइक से अधिक स्कूटी बिकी हैं. विभिन्न कंपनियों के करीब 750 कारों की बिक्री का अनुमान है.
इलेक्ट्रिक दुकानों पर रही काफी भीड़
बुध बाजार, गंज, गुरहट्टी, लाइनपार सहित इलेक्ट्रिक दुकानों पर काफी भीड़ थी. दीपावली के डेकोरेटेड आइट्म्स में नाइट लैंप, वाल लैंप्स स्टेचू लाइट की खूब बिक्री हुई. व्यापारी कुणाल कुुमार के अनुसार इस बार एलईडी लाइट वॉल लैंप के अलावा पंखे भी काफी बिके. मोटे तौर पर जिले में 80 करोड़ के इलेक्ट्रिानिक आइटम के कारोबार का अनुमान है.
खूब चमका सराफा बाजार
धनतेरस लोगों ने काफी उत्साह से सर्राफ आइटमों की खरीदारी की. चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के और चांदी के लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमाओं की अच्छी मांग रही. छोटे आइटम अधिक बिके. इस बार सराफा बाजार में 160-180 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. एक सराफा व्यवसायी ने बताया कि विभिन्न सेक्टर में हुई खरीदारी को देखा जाए तो लगभग 600 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, वक्त बदल चुका है
फर्रुखाबाद : धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, 10 करोड़ का हुआ कारोबार
क्या गाड़ियों पर दिवाली डिस्काउंट है 'झांसा', सच जानकर हो जाएंगे हैरान
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल में छिपाकर रखे हथियार और बम बरामद
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर` पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने