Next Story
Newszop

मीरजापुर की तीन औद्योगिक इकाइयों को तकनीकी उन्नयन योजना के तहत मिली सब्सिडी

Send Push

— उद्योग विभाग ने आधुनिक मशीनरी स्थापना के लिए वितरित किए 13 लाख रुपये

मीरजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित तकनीकी उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद की तीन सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को आधुनिक मशीनरी स्थापना के लिए कुल 13 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है। योजना का उद्देश्य तकनीकी उन्नयन को प्रोत्साहित कर उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता में सुधार करना है।

सेठिया इंडस्ट्रीज (दोंना-पत्तल व हाइड्रोलिक पेपर प्लेट निर्माण इकाई) और विंध्य प्रिंटिंग वर्क्स को क्रमशः 5-5 लाख रुपये, जबकि आरिका इंटरप्राइजेज (फैब्रिकेशन यूनिट) को 3 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है।

उद्योग विभाग के अनुसार, यह योजना उन सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों के लिए है, जो किसी भी प्रकार की आधुनिक, पर्यावरण हितैषी अथवा गुणवत्ता सुधारने वाली मशीनें स्थापित करती हैं। इसके अंतर्गत मशीनरी पर कैपिटल सब्सिडी के साथ-साथ बैंक ऋण पर 50 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान भी दिया जाता है, जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित है।

इसके अतिरिक्त यदि कोई इकाई आईएसआई, आईएसओ, बीआईएस, एफएसएसएआई, एगमार्क, हॉलमार्कया अन्य किसी गुणवत्ता प्रमाणन संस्था से प्रमाण पत्र प्राप्त करती है, तो उसके लिए भी अनुदान का प्रावधान है। साथ ही, तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी,बीएचयूया किसी इंजीनियरिंग कॉलेज से ली गई कंसल्टेंसी फीस पर भी अनुदान प्रदान किया जाता है।

उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने जिले की समस्त सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि योजना के लिए वही इकाइयां पात्र हैं जो कम से कम तीन वर्षों से संचालित हों। उन्होंने बताया कि सेवा क्षेत्र की इकाइयां जैसे हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब आदि भी यदि नई मशीनें लगाते हैं, तो वे भी योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now