उदयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत खेरवाड़ा आबकारी निरोधक दल ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की. यह शराब Haryana से Gujarat सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी.
आबकारी निरीक्षक वृत खेरवाड़ा जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना के आधार पर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर खरबर क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई. जांच में पेपर रोल की आड़ में छिपाई गई Haryana निर्मित अंग्रेजी शराब के 225 कार्टन बरामद हुए. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है.
Gujarat भेजी जा रही थी शराबकार्रवाई में पता चला कि कंटेनर में Haryana निर्मित शराब को Gujarat सप्लाई के लिए भेजा जा रहा था. मौके से ट्रक चालक सौराब (जिला मेवात, Haryana) को गिरफ्तार किया गया. ट्रक कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
जब्त शराब का विवरण-
रॉयल चैलेंज व्हिस्की 750 एमएल – 30 पेटी
-
रॉयल चैलेंज व्हिस्की 375 एमएल – 3 पेटी
-
रॉयल चैलेंज व्हिस्की 180 एमएल – 33 पेटी
-
रॉयल स्टेग व्हिस्की 750 एमएल – 5 पेटी
-
रॉयल स्टेग व्हिस्की 375 एमएल – 6 पेटी
-
रॉयल स्टेग व्हिस्की 180 एमएल – 19 पेटी
-
ऑल सीजन व्हिस्की 750 एमएल – 66 पेटी
-
ऑल सीजन व्हिस्की 375 एमएल – 5 पेटी
-
ऑल सीजन व्हिस्की 180 एमएल – 51 पेटी
-
मैजिक मूवमेंट वोडका 750 एमएल – 7 पेटी
कुल 225 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई.
कार्रवाई में शामिल टीमइस कार्रवाई में आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत, जोनल अधिकारी ओपी जैन, जिला आबकारी अधिकारी आदराम, उपायुक्त आबकारी निरोधक दल प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड़, राहुल शर्मा, कैलाशचंद्र यादव, लक्ष्मण सिंह झाला, मांगीलाल, शंकरलाल, मन्नालाल, बंशीलाल एवं EPF टीम खेरवाड़ा की अहम भूमिका रही.
You may also like
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन का बड़ा दावा: भारत बनेगा सबसे बड़ा मार्केट, अमेरिका को पीछे छोड़ेगा
Asia Cup 2025: एशिया कप ट्रॉफी चोरी के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, सभी परेशानियां होगी दूर, बरसेगा पैसा
ये तो बेशर्मी की हद है! हार का भी जश्न मना रहा है पाकिस्तान, खिलाड़ियों को पहनाया गया फूल-माला
सांप के बिल से लेकर तोता तक` अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने