-विद्युत तार गिरने से एक की मौत,एक दर्जन गंभीर
-चार की हालत चिंताजनक
डेहरी आन सोन,27 जून (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के रोहतास थाना के समीप निमिया टिकारी में मोहर्रम की पहली तारीख को आज निकली मातमी जुलूस के दौरान हाई टेंशन ग्यारह हजार की चपेट में आने से एक दर्जन लोग झुलस गए , जबकि एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। चार युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया ।
पुलिस के अनुसार इस्माइल खान 20 वर्षीय पिता पीकू खान की मौत हो गई है। जबकि अफजल खान 18 वर्षीय पिता हाकिम खान ,दारानगर के आजम खान, हसन रजा, नमीर खान गंभीर रूप से घायल है। अन्य युवकों को हल्की फुल्की चोट आई है। घटना के बाद उग्र लोगों ने डेहरी रोहतास एनएच 119 मुख्य पथ को जाम कर आगजनी करने लगे। उग्र लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है,पूर्व में ही जुलूस की सूचना विभाग के लोगों दे दी गई थी उसके बाद भी विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल रही,बिजली विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर की मांग पर अड़े हुए है।
घटना के बाद रोहतास नगर पंचायत बाजार की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। रोहतास नगर पंचायत को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। लोग सड़को पर जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं ।स्थानीय लोगों का कहना है कि शांति समिति के बैठक में तय होने के बाद भी इतनी बड़ी चुक कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही दिख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को भी मिलेगा योजनाओं का लाभः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जब पहली बार मशीन से बर्फ जमाने का हुआ था प्रदर्शन
मां, भाई, बहन .... परिजनों का नाम लिख युवक ने की जीवनलीला समाप्त, राजस्थान के उदयपुर की हैरान करने वाली घटना
ओडिशा: छात्रा से सेक्सुअल फेवर मांगने वाला टीचर अरेस्ट, पीड़िता की हालत नाजुक, डॉक्टर बोले- अगले 48 घंटे अहम
सुशांत सिंह राजपूत के थे सपने 50 लेकिन 39 रह गए अधूरे, जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्माˈ