सोनीपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला में शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक तैनात रही पुलिस ने विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान
चलाया। इस अभियान में 18 आरोपी पकड़े गए हैं। जिले के 90 प्रतिशत पुलिस बल ने भाग लिया। सभी थाना क्षेत्रों में कड़ी निगरानी व कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में कई महत्वपूर्ण
गिरफ्तारियां और बरामदगी हुईं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस अभियान में कुल
18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो उद्घोषित अपराधी, सात बेल जम्पर, दो अवैध
हथियारों के साथ आरोपी, एक हेरोइन तस्कर और तीन चोरीशुदा मोटरसाइकिलों सहित आरोपी शामिल
हैं। थाना महिला, खानपुर पुलिस टीम ने तीन युवकों को चोरीशुदा दोपहिया वाहन समेत पकड़ा।
मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज करते हुए 09.36 ग्राम हेरोइन भी बरामद की
गई। अभियान के दौरान कुल 2516 वाहनों की जांच की गई, जिसमें
219 वाहन चालकों के चालान काटे गए और सात वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा केजीपी हाईवे
पर हुई एक मुठभेड़ के बाद लूट की कई घटनाओं में शामिल अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार
किया।
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) नरेन्द्र कादियान ने बताया कि यह
रात्रिकालीन अभियान होटल, धर्मशालाओं, सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर सघन जांच के
लिए चलाया गया था। शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों के खिलाफ भी सख्त
कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर
के आदेश पर तथा पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देशन में चलाया गया है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
मजेदार जोक्स: क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए
ब्लॉकबस्टर म्यूजिक का रिकॉर्ड रखने वाले मोहित सूरी को सुर-ताल की समझ नहीं, कहा- मेरे लिए संगीत सिर्फ एक एहसास
रोमांटिक कॉमेडी 'Materialists' का डिजिटल प्रीमियर, जानें कास्ट और रिव्यू
मजेदार जोक्स: बेटा आपके पापा का क्या नाम है
सुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल, मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम