रांची, 03 अक्टूबर( हि.स.). Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने आवासीय कार्यालय में विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया और उनके समर्पण एवं निष्ठा से किए गए लंबे सेवाकाल की सराहना की.
Chief Minister ने कहा कि हवलदार दिलीप तिर्की का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है. उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राज्य की सेवा की है. ऐसे कर्मठ और समर्पित कर्मियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. Chief Minister ने उनके स्वस्थ, सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं भी की.
उल्लेखनीय है कि दिलीप तिर्की 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं. लगभग 40 वर्षों की सेवा अवधि में उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और ईमानदारी से विभाग एवं राज्य की सेवा की. वर्ष 2000 से वे Chief Minister के आवास में तैनात रहे और निरंतर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे. ——–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
8 चौके 7 छक्के और 103 रन! Mitchell Marsh ने Bay Oval ने तूफानी सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, एक साथ बनाए कई महारिकॉर्ड
एक मंच पर आने से ही राजपूतों को मिलेगी राजनीतिक भागीदारी : प्रवीण
राजगढ़ः नहाने गए दो बालकों की तालाब में डूबने से मौत, जांच शुरु
इंदौर रावण दहन कार्यक्रम में तेलंगाना विधायक का विवादित बयान, लव जिहाद पर जोर
भाई टोनी के साथ नेहा फिर धूम मचाने को तैयार, लेकर आ रही हैं नया गाना 'कोका कोला-2'