शिमला, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के बालूगंज थाने के तहत टुटीकंडी स्थित नया बस स्टैंड के पास जंगल के किनारे खड़ी एक कार में 31 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला नशे की लत से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
मृतक की पहचान निशांत कुमार पुत्र विनोद कुमार, निवासी नाभा, शिमला के रूप में हुई है। पुलिस को गुरूवार को सूचना मिली थी कि जंगल ग्राउंड के पास एक कार (नंबर HP63C-8059, सफेद स्विफ्ट) में युवक मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मृतक के पिता विनोद कुमार और बड़ा भाई विशाल कुमार भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पिता ने बताया कि उनका बेटा करीब दो साल से हेरोइन/चिट्टा और अन्य नशों का सेवन करता था। उसका इलाज आईजीएमसी शिमला के नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा था। वह किसी काम में स्थायी रूप से नहीं था और कभी-कभार ड्राइविंग करता था।
पुलिस जांच के दौरान गाड़ी के पास एक इस्तेमाल की हुई सिरींज, मृतक की पेंट की जेब से खून लगी निडल कैप और सिरींज की कैप भी बरामद हुई। गाड़ी के अंदर मृतक की हालत देख अनुमान लगाया गया कि उसकी मौत कुछ घंटे पहले हुई होगी। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले।
मृतक के परिजनों ने बयान में कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है और संभावना है कि मौत अधिक नशा करने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच बालूगंज थाना को सौंपी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
दमोह : 45 दिवसीय डायरिया सह दस्तक अभियान 22 जुलाई से
'तन्वी-द-ग्रेट' देख गदगद हुए 'खेर साहब' के लाडले सिकंदर, फिल्म को बताया 'शानदार'
मोतिहारी में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ
परप्लेक्सिटी ने चैटजीपीटी को पीछे छोड़ एप्पल ऐप स्टोर पर शीर्ष स्थान किया हासिल
नालंदा में पचाने सिंचाई योजना का किया गया पुनर्स्थापन ५०हजार किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा