राजगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के रविशंकर काॅलोनी में रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने सास और देवर पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपित देवर और सास पर दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. वहीं एक अन्य मामले में स्कूटी सवार तीन युवकों ने रास्ते से हटने की बात पर युवक के साथ पत्थरों से मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार रविशंकर काॅलोनी निवासी 20 वर्षीय मुस्कानबी ने बताया कि जून माह में उसका निकाह शाहिल पुत्र रहीस मंसूरी निवासी ब्यावरा से हुआ था,कुछ दिन बाद से ही सास सन्नोबी पत्नी रहीस मंसूरी और देवर सोहेल मंसूरी दहेज में बाइक, टीव्ही. सहित अन्य सामान की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है. पुलिस ने आरोपित सास और देवर के खिलाफ धारा 85, 324 बीएनएस, 3/4 देहज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
वहीं ग्राम बहादुरपुरा निवासी 22 वर्षीय संजू पुत्र रोड़ीलाल दांगी ने बताया कि दोपहर के समय मंडी से गांव तरफ जा रहा था तभी तालाब की पाल के समीप स्कूटी से समीर, राशिद और साहिल खान पीछे से आए, जो रास्ते से हटने की बात को लेकर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने पत्थरों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने रचा इतिहास, झूलन गोस्वामी को पछाड़कर नंबर-1 बनीं

मूंगफली खरीद में गड़बड़ियों पर सख्त हुए संभागीय आयुक्त — कलेक्टर और सभी एसडीएम को दिए जांच के आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का औचक निरीक्षण — बीकानेर, चूरू और सीकर के स्कूलों में व्यवस्था जांची, लापरवाही पर जताई नाराजगी

खतरनाकˈ से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास﹒

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में अंतरित करेंगे 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति





