सिरसा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रत्ताखेड़ा में बुजुर्ग व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गली में खून से लथपथ लाश देखी तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान अमीलाल भाकर निवासी रत्ताखेड़ा के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि अमीलाल बुधवार की रात को 10 बजे घूमने के लिए कहकर घर से निकला था और 12 बजे उसे गांव में स्थित लाइब्रेरी के पास देखा गया। मृतक के चचेरे भाई हरचंद ने बताया कि गुरुवार सुबह गौशाला जाते समय उसने हनुमान मंदिर के नजदीक गली में लाश देखी तो शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के अनुसार सिर, माथे आंख व नाक पर चोट के गहरे निशान थे। गांव के सरपंच लीलाधर ने बताया कि सूचना मिलते ही ओढ़ा के थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश, डीएसपी कालांवाली, क्राइम टीम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि मृतक के पुत्र दिनेश कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है और शीघ्र ही हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाकर आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
कर्क राशि: 22 अगस्त को सितारे बदल देंगे आपकी किस्मत!
होटल ग्रैंड निरवाना में हंगामा: नशे में धुत युवकों ने स्टाफ को पीटा व सात गिरफ्तार
मप्र के दौरे पर आए जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में तलाशी निवेश की संभावनाएं
Millie Bobby Brown ने अपनाया मातृत्व, पहले बच्चे का स्वागत किया
दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप कौन सा है? जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे