रामगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । धनबाद मंडल में गुरुवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट 957 यात्रियों को यात्रा करते पकड़ा गया। उन लोगों को 5.85 लाख का जुर्माना रेलवे के अधिकारियों ने लगाया है। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो इकबाल ने बताया कि धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग किया गया। जांच अभियान के दौरान 957 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 5,85,385 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई। चेकिंग टीम द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेन में भी चेकिंग किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
अंकज्योतिष के अनुसार 11 जुलाई का दिन किसके लिए रहेगा लकी? जानिए सभी मूलांक वालों के लिए शुक्रवार का भविष्यफल
मजेदार जोक्स: जीजा जी क्या आप मेरे लिए शेर को
मप्र : खरगोन जिले की हेमलता ने माहेश्वरी साड़ियों से देश में बनाई अपनी पहचान
लॉर्ड्स की ढलान पर नई टीम इंडिया की चढ़ाई, बुमराह की वापसी से कितना होगा फ़ायदा
बिहार के वोटर 1 सितंबर तक दे सकते हैं दस्तावेज, जानिए वोटर लिस्ट में कब जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम