जयपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chief Minister भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में “शहरी सेवा शिविर-2025” के फॉलोअप कैम्पों के आयोजन का निर्णय लिया है. ये कैम्प 3 नवम्बर (Monday) से 7 नवम्बर (शुक्रवार) तक आयोजित किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि शहरी सेवा शिविर-2025 का शुभारम्भ 17 सितम्बर 2025 को हुआ था, इन शिविरों में जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण, पट्टे, नामांतरण, ट्रेड लाइसेंस, ऋण स्वीकृति जैसे कार्य त्वरित और पारदर्शी रूप से संपन्न किए गए.
सड़कों, नालियों, सीवर लाइन की मरम्मत, सार्वजनिक स्थानों के सौंदर्यीकरण और लाइट लगाने जैसे जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता दी गई.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंत्योदय की संकल्पना के अनुरूप इन शिविरों में मौके पर ही समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. शिविरों की इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब राज्य सरकार फॉलोअप कैम्पों के माध्यम से शेष प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करेगी.
राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी हो गया है, उनमें शिविर अवधि में प्रदत्त छूट/शिथिलता के अनुरूप राशि जमा की जाएगी साथ ही जिन प्रकरणों में मांग पत्र जारी नहीं हुआ है, उनमें शिविर अवधि की छूट के अनुसार मांग पत्र जारी कर फॉलोअप शिविर के दौरान राशि जमा कर प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे. फॉलोअप शिविरों के पश्चात किसी प्रकार की छूट या शिथिलता देय नहीं होगी.
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि विभागीय टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी लंबित प्रकरणों का फॉलोअप कैम्पों के दौरान शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आवेदक को असुविधा नहीं हो. राज्य सरकार के इस निर्णय से नगरीय क्षेत्रों में पारदर्शी, उत्तरदायी और त्वरित सेवा प्रदायगी को नया बल मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
 - 31 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : करियर में उन्नति के योग हैं, कार्यस्थल पर सहयोग मिलेगा
 - यूपी में बारिश से तापमान लुढ़का, झांसी में सामान्य से 10.7℃ नीचे आया, जानिए कब थमेगी बिन मौसम बरसात
 - मुंबई: रोहित आर्य एनकाउंटर में नया मोड़, शिंदे के पूर्व शिक्षा मंत्री पर लगे बिल का भुगतान न करने के आरोप
 - सिक्के पर गायत्री मंत्र... मोदी सरकार जारी करने जा रही विशेष करेंसी
 - Maharashtra Local Body Elections: BMC नगरसेवकों के चुनाव लड़ने का खर्च EC ने बढ़ाया, अब 10 के बजाए 15 लाख हुई सीमा




