रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश ओबीसी कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई।
बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विशिष्ट अतिथि विधायक दल नेता प्रदीप यादव और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो उपस्थित हुए।
बैठक में ओबीसी विभाग के सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों ने विचार रखा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग आगामी 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए झारखंड से ओबीसी सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल कराने के लिए जिला में तैयारी की जाएगी।
साथ ही निर्णय लिया गया कि राज्य में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण के मामले को केंद्र सरकार के पास भेजने के लिए और केंद्र सरकार से झारखंड में 50 प्रतिशत आरक्षण कोटा को बढ़ाने के लिए आगामी दो अगस्त को राजभवन के सामने धरना दिया जाएगा। धरना को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से ही सभी जिलों में जनसंपर्क अभियान चलने का निर्णय लिया गया।
पिछड़ी जातियों के अधिकार के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस : कमलेश
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। झारखंड में पार्टी इस मुददे पर काम कर रही है। कांग्रेस पिछड़ी जातियों के हक अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले दिनों में संगठन से लेकर सरकार तक पिछड़ी जातियों को हक अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगा।
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि ओबीसी जाति के नेताओं को इतना सशक्त और मजबूत होना चाहिए कि पार्टी आपको बुलाकर विधानसभा चुनाव लड़ने का टिकट दे। यह तभी संभव है जब आप संगठन को सशक्त और मजबूत बनाएंगे और अपने लोगों को एकजुट करेंगे। उन्हों ने कहा कि राजभवन घेराव ऐतिहासिक होनी चाहिए और इसकी गूंज झारखंड के हर जिले तक पहुंच सके इसकी तैयारी अभी से करने की जरूरत है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड में ओबीसी की बहुत सी जातियां हैं। सभी जातियों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़कर सभी को सम्मान देकर संगठन को मजबूत करना है। साथ ही साथ समाज का आवाज सड़क से लेकर सदन तक हो यह सुनिश्चित करना है।
प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू ने कहा कि चाहे दिल्ली का कार्यक्रम हो या राजभवन का कार्यक्रम हम लोग इसको गंभीरता से लेते हुए अभी से ही तैयारी करना है और ऐतिहासिक भी बनाना है। उन्होंने पार्टी नेताओं से अपने जिले में होर्डिंग, बैनर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम का तैयारी करने को कहा।
बैठक में प्रदेश ओबीसी कार्यकारी अध्यक्ष राकेश महतो कुशवाहा, सुरजीत नागवाला, जगदीश साहू डॉ राकेश किरण महतो, राजेश चंद्र राजू, धर्मेंद्र सोनकर सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना