रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4296 करोड़ 62 लाख रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। यह बजट राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है।
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विधानसभा में बताया कि यह अनुपूरक बजट उन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लाया गया है, जो मुख्य बजट में शामिल नहीं हो सकीं या जिनके लिए अतिरिक्त धन की जरूरत महसूस की गई। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं। अनुपूरक बजट में यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकास कार्यों को गति देना और जरूरतमंद वर्गों को लाभ पहुंचाना है।
वहीं, दूसरी ओर सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजा जाए। साथ ही उन्होंने गुरुजी की संघर्ष गाथा और जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी की।
————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बिहार SIR: चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट पर 22 दिन में मिली सिर्फ एक राजनीतिक दल की शिकायत
12वीं पास से बीटेक तक के लिए सुनहरा मौका! 50 हजार नौकरियों की सौगात, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Top-3 खिलाड़ी जिन्होंने T20 Asia Cup में Team India के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन, दो T20I से ले चुके हैं संन्यास
दूध में लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारीˈˈ फ़ायदा
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का संशोधित कार्यक्रम, मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम नया वेन्यू