कानपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । सभी मंडलों में मुख्य वक्ता के रूप में जाने वाले वक्ताओं की अंतिम सूची जारी कर प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई है। यह सूची पार्टी की सांगठनिक मजबूती और कार्यकर्ताओं के विचार बोध के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। यह बातें भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भाजपा के 254 मंडलों में होने वाली संगोष्ठियों की बैठक के दौरान कही।
कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के आगामी छह जुलाई को अपने सभी 254 मंडलों में विचार गोष्ठियों का भव्य आयोजन करेगी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि स्वरूप होगा, बल्कि युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के संकल्प से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा। संगोष्ठियों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान, विचार और उनके द्वारा रखी गई एक देश, एक विधान की नींव पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अपने बूथ स्तर तक संगठनात्मक सक्रियता और वैचारिक जागरूकता के माध्यम से इस दिन को जनसंघर्ष और प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएगा।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि वक्ताओं की सूची में क्षेत्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, तथा जिले के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। प्रत्येक मंडल में संगोष्ठी के लिए स्थान का निर्धारण भी कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा