मुरादाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला पुलिस ने प्रकाशनगर लाइनपार निवासी खुशबू को पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला और उसके माता-पिता व बहन के खिलाफ उसकी सास ने केस दर्ज कराया था।
थाना मझोला के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर-2 में किराये पर रहने वाला शिवम सागर (22) रामलीला और जागरण पार्टी का झांकी कलाकार था। उसने अक्टूबर 2024 में प्रकाशनगर निवासी खुशबू से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। युवक बीते मई की दोपहर करीब 12 बजे मकान के दूसरी मंजिल पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गया था। मौत से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था।
वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया था। इस मामले में शिवम की मां शीला ने 25 मई 2025 को मझोला थाने में बेटे की पत्नी खुशबू, साली स्वाती, ससुर विक्की और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था।
थाना मझोला के उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार और महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव ने बताया कि मामले में आरोपित पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
VIDEO: हो ही गए पुराने भुवी के दीदार, यूपी टी-20 में देखिए कैसे नचाए स्विंग से बल्लेबाज़
Hartalika Teej vrat 2025: जाने कब हैं हरतालिका तीज, और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले सामग्री भी
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
46 साल के Imran Tahir ने रचा इतिहास, CPL के मैच में 5 विकेट चटकाकर Lasith Malinga के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी