नई दिल्ली, 27 मई . राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में एक निजी औद्योगिक इकाई में बिना किसी सुरक्षात्मक उपायों के सीवेज टैंक की सफाई के दौरान तीन श्रमिकों की मौत का संज्ञान लिया है. आयोग ने लापरवाही के लिए वहां के आला अफसरों को नोटिस भी जारी किया है. वहां पर 19 मई को हुए हादसे में एक श्रमिक की हालत गंभीर है.
आयोग ने तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार श्रमिक तिरुप्पुर के कराईपुदुर क्षेत्र में एक रंगाई मिल में कार्यरत थे. उन्हें कारखाने के सीवेज टैंक को साफ करने के लिए कहा गया था. एनएचआरसी का कहना है कि वे लगातार पर्याप्त और उचित सुरक्षात्मक उपाय व आवश्यक उपकरण के बिना खतरनाक सफाई की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है. साथ ही काम के अनुकूल और प्रौद्योगिकी आधारित रोबोटिक मशीनो का उपयुक्त प्रयोग किया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि रिपोर्टों के अनुसार टैंक में उतरने के कुछ ही देर बाद चारों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए. सहकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उनमें से तीन की जान नहीं बच सकी. मृतक अनुसूचित जाति के थे.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
'भाग्य लक्ष्मी' से स्मिता बंसल की विदाई, अभिनेत्री बोलीं- 'नीलम के किरदार ने किया प्रेरित'
3 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या मामला, पवन कल्याण का फूटा गुस्सा, पूछा-'कब तक होता रहेगा'
Political Stir In Manipur : मणिपुर में सरकार गठन की कवायद, राज्यपाल से मिले एनडीए के 10 विधायक, 44 के समर्थन का दावा
तेजस्वी-राजश्री के बेटे का नाम 'Iraj Lalu Yadav', जानें इस खास शब्द का मतलब
(अपडेट) शमीमा जहां ने ली गाैहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ