Next Story
Newszop

देहरादून और ऋषिकेश में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल

Send Push

देहरादून, 7 मई . गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर बुधवार को देहरादून जनपद में नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की निगरानी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र व जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से की गई. सचिव गृह शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ और सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मॉक ड्रिल की मॉनीटरिंग की. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से जिलाधिकारी सविन बंसल और आईआरएस तंत्र के तहत उनकी पूरी टीम राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से वर्चुअली जुड़ी रही.

बुधवार को सायरन बजने के निर्धारित समय से पूर्व सचिव गृह शैलेश बगौली व पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे. इस दौरान राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से घटनास्थलों, स्टेजिंग एरिया, इंसीडेंट कमांड पोस्ट तथा रिलीफ सेंटरों को भी जोड़ा गया. सचिव शैलेश बगौली ने मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न घटनाओं के बारे में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित जिलाधिकारी सविन बंसल से विस्तारपूर्वक जानकारी ली.

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने इस दौरान फील्ड पर मौजूद अधिकारियों से रिजर्व संसाधनों व उपकरणों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से यह भी लगातार सुनिश्चित किया जाता रहा कि घटनास्थल के लिए जिन भी संसाधनों, उपकरणों अथवा सहायता की मांग की जा रही है, वह समय पर पहुंच रही हैं अथवा नहीं.

देहरादून में नागरिकाें काे दिया गया जागरूकता का संदेश

देहरादून में आज जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से आज मॉक ड्रिल की गई. शाम 4ः12 आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन बजाए गए. पुलिस ने बड़े-बड़े आवासीय भवनों, सरकारी भवनों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया गया.

सरकारी दफ्तरों व आवासीय भवनों से नागरिकों को सुरक्षित निकालकर पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान आईएसबीटी समेत अन्य चौराहों पर यातायात रोकने के साथ ही बाजारों को बंद कर दिया गया. लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि एयर रेड के समय अपने को सुरक्षित रखने के तरीकों को ध्यान से समझ लें. इसके अलावा ब्लैक आउट होने पर लोग किन-किन वस्तुओं को अपने साथ और क्या परहेज करें, इसको लेकर भी जागरूक किया गया. देहरादून में नौ स्थानों पर एयर रेड सायरन लगे हुए हैं. युद्ध में हवाई हमलों के वक्त बजने वाले इन सायरन को जून 2023 में परखा गया था. उस वक्त आपदा को लेकर मॉक ड्रिल की गई थी. सभी स्विच आदि सही कराए गए.

ऋषिकेश में भी परखी गई व्यवस्थाएं

ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल, रेलवे स्टेशन, ट्रांजिट कैम्प, बस अड्डा आदि महत्वपूर्ण स्थलों की आकस्मिक चेकिंग का किया अभ्यास किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऋषिकेश क्षेत्र में किसी आकस्मिक स्थिति पर पुलिस ने महत्पूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया. इस दौरान पुलिस और एटीएस की टीमों ने आकस्मिक स्थिति में एम्स अस्पताल, रेलवे स्टेशन, ट्रांजिट कैम्प, बस अड्डा आदि महत्वपूर्ण स्थानों की आकस्मिक चेकिंग का अभ्यास किया गया. इस दौरान उपस्थित आम जनमानस को आकस्मिक स्थिति के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया.

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now