-कारुआना ने प्रज्ञनानंद को रोमांचक मुकाबले में हराया
नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025 में भारत के अर्जुन एरिगैसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
वहीं दूसरी ओर, भारत के ही आर. प्रज्ञनानंद को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना के खिलाफ उनका मैच बेहद रोमांचक रहा, जो क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज तीनों प्रारूपों में जीतों के आदान-प्रदान के बाद आर्मागेडन तक पहुंचा। इस टूर्नामेंट का यह पहला आर्मागेडन मुकाबला था, जिसमें कारुआना ने काले मोहरों से बाज़ी मार ली।
अर्जुन एरिगैसी का मुकाबला अब सेमीफाइनल में लेवोन आरोनियन से होगा, जिन्होंने हिकारू नाकामुरा को टाईब्रेक में हराया। इस बीच, निचली ब्रैकेट में भारत के विदित गुजराती को मैग्नस कार्लसन ने हराते हुए इंटरमीडिएट मैच स्टेज 1 में प्रवेश किया है। इस चरण में कार्लसन का मुकाबला अब प्रज्ञनानंद से होगा।
———
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मैं उन कहानियों में विश्वास करती हूँ जो लोगों को छू जाएँ: सानिया नूरैन
24 करोड़ की लागत में राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की होगी कायापलट! यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, जानिए पूरी योजना
क्या 50 की उम्र के बाद संबंध बनाना होता है फायदेमंद? शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा˚
कांग्रेस के पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है : हर्ष मल्होत्रा
नीतीश कुमार की फ्री बिजली घोषणा से गरीबों और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों में दौड़ी खुशी की लहर