रांची, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत Monday को आरसीएच सभागार, नामकुम में बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता शशि प्रकाश झा, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, Jharkhand ने की. बैठक में अभियान की निदेशक ने कहा कि कुष्ठ बीमारी की रोकथाम के लिए कुष्ठ से पीड़ित लोगों की गांव–गांव में पहचान की जाएगी. कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 से 26 नवंंबर तक पूरे राज्य में अभियान चलाया जाएगा. इससे राज्य से इस बीमारी का पूरी तरहा उन्मूलन हो सके.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों की जांच किया जाए और किसी भी लोग में कुष्ठ के कोई भी लक्षण मिलता है तो उसका पूरा ईलाज तुरंत शुरू किया जाए. इसके लिए आम लोगों में कुष्ठ की जानकारी के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा.
बैठक में कुष्ठ कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी, आईसी सेल के नोडल पदाधिकारी, परामर्शी और मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया
इतिहास के पन्नों में 08 अक्टूबर : आसमान की शान है हमारी वायुसेना
ब्लड ग्रुप A और B वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक: नई रिसर्च से खुलासा
Mumbai Thane Water Cut: ठाणे-मुंबई वालों के लिए अहम खबर! 7 से 10 अक्टूबर तक पानी की कटौती, देखें किन इलाकों में होगी दिक्कत
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता` चाहिए… हाईकोर्ट ने पूछा- सबूत कहाँ है?