अररिया, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
अररिया के डीएम एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार गुरुवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के कार्यों का जायजा लेने फारबिसगंज एवं नरपतगंज प्रखंड पहुंचे।
इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी–सह–अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी–सह–भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी लंबित और प्राप्त प्रपत्रों को पोर्टल पर अपलोड किया जाये।
उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि फारबिसगंज एवं नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फॉर्म भरने हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि वे अपने मताधिकार से वंचित न हों।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग