– बहुउद्देशीय पैक्स के विस्तार हेतु संभागवार विशेषताओं की समीक्षा करने दिये निर्देश
भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के समापन को दृष्टिगत रखते हुए Madhya Pradesh के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने Monday को मंत्रालय में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की. बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत की गई गतिविधियों और नवाचारों की समीक्षा की गई और समापन कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए.
मंत्री सारंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर प्रदेश में सहकारी समितियों की गतिविधियों और नवाचारों को जनता के सामने प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समापन समारोह में सहकारी समितियों की भूमिका, उनके द्वारा किए गए नवाचार और समाज को लाभ पहुँचाने वाले उपायों को उजागर किया जाना आवश्यक है, ताकि जनता में सहकारिता के महत्व और प्रभाव का व्यापक संचार हो.
सारंग ने कहा कि प्रदेश में पैक्स के पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, शादी हॉल, और मैरिज गार्डन सहित विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने और सामूहिक सुदृढ़ता में वृद्धि होने की संभावना है. उन्होंने बहुउद्देश्यीय पैक्स (एम-पैक्स) के विस्तार हेतु संभागवार समीक्षा करने और हर संभाग की विशेषताओं के अनुसार समिति गठन की संभावनाओं का आकलन करने का निर्देश दिया.
मंत्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि न केवल संभाग में प्रचलित गतिविधियों पर ध्यान दिया जाए, बल्कि अन्य संभावित व्यावसायिक अवसरों की भी पहचान की जाए. इसके लिए आवश्यक समर्थन और संसाधन विभाग द्वारा प्रदान किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त बैठक में मंत्री सारंग ने CPPP (Co-operative Public Private Partnership) के अंतर्गत हुई प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सीपीपीपी की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कार्यों को प्राथमिकता दी जाए.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त
जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली