रांची, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पर्व-त्योहार की छुट्टियों के बाद रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार की शाम समाहरणालय के कई कार्यालयों का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी, कार्यालयों की सफाई और कामकाज की स्थिति देखी.
निरीक्षण के क्रम में कई कर्मचारी बिना बताये छुट्टी पर मिले. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और तीन कर्मचारियों सुनीता चौधरी (नक्सल शाखा), साहिल कुमार (हेल्प डेस्क मैनेजर, उप निर्वाचन कार्यालय) और आदित्य कुमार झा को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही उनका एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश दिया गया.
उपायुक्त ने यह भी पाया कि कुछ कर्मचारी आई कार्ड नहीं पहने हुए थे और नेम प्लेट नहीं लगाई थी. उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) देने का निर्देश दिया और कहा कि दफ्तर में रहते समय सभी कर्मचारी पहचान पत्र जरूर पहनें. निरीक्षण के दौरान छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारियों के छुट्टी के आवेदन पत्रों की भी जांच की गयी. उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने साफ-सफाई और रिकॉर्ड के सही रख-रखाव पर भी जोर दिया. उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय प्रशासनिक कामकाज का केंद्र है, इसलिए यहां अनुशासन, स्वच्छता और जवाबदेही सबसे जरूरी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

Mumbai Powai Hostage: 2 करोड़ खर्च, रोहित की सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल, फिर पड़ा दौरा, बच्चों को बंधक बनाने की असली वजह क्या है?

गोपाष्टमी पर्व: प्रकाश सेठ ने कहा- गौ सेवा एक परम सेवा है, गायों के प्रति दिखा प्रेम

हर घर में मौजूद तीन अदृश्य शक्ति स्तंभ, जो हैं सुख-समृद्धि की असली नींव

Smriti Mandhana Wedding: इस दिन इंदौर की बहू बनेगी टीम इंडिया की धुरंधर, स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के सात फेरों की तारीख तय!

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक लाख की इनामी महिला सहित 3 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण





