नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मामला खारिज होने पर कहा कि कर्नाटक में एक बार फिर सत्य की जीत हुई।
सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले को जांच में बेबुनियाद पाया गया। लोकायुक्त पुलिस ने मामले को खारिज करते हुए अदालत में रिपोर्ट दाखिल की। ईडी ने भी इसी मामले में कार्रवाई की और जब यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा, तो वहां से नोटिस खारिज हो गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी की कार्रवाई को सिरे से खारिज कर दिया और ईडी को फटकार लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां मतदाताओं के बीच लड़ी जानी चाहिए, न कि जांच एजेंसियों के कंधे पर रखकर।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) भूखंड आवंटन मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बी.एम. पार्वती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही को रद्द करने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ