Next Story
Newszop

अभाविप जम्मू महानगर ने टॉपर्स को किया सम्मानित, राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

Send Push

जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जम्मू महानगर द्वारा मंगलवार को जम्मू क्लब में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं की शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने और सीखने की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के कुलपति प्रो. संजीव जैन ने शिरकत की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, हमारे युवाओं में तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। हमें उन्हें नवाचार, उद्यमिता और सामाजिक परिवर्तन के लिए तैयार करना होगा। यह हमारे भविष्य के निर्माता हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशिष चौहान ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे युवाओं में असीम ऊर्जा और क्षमता है। ये टॉपर्स केवल अकादमिक प्रतिभा के प्रतीक नहीं बल्कि भावी नेता और राष्ट्र निर्माता हैं। इस अवसर पर हरीश शर्मा (जम्मू महानगर मंत्री) और राजेश भारद्वाज (महानगर अध्यक्ष) ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now