सिवनी, 28 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . सिवनी जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को Chief Minister डॉ. मोहन यादव एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों की सुरक्षा और निष्पक्ष कार्य वातावरण की मांग की. सैकड़ों पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर व Superintendent of Police को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उल्लेख किया गया कि जिले में कार्यरत पत्रकार निष्पक्षता और निर्भीकता से जनता की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, बावजूद इसके कई बार उनके साथ दोहरा रवैया अपनाया जाता है.
ज्ञापन में कहा गया कि कभी पत्रकारों पर हमले किए जाते हैं तो कभी बिना जांच के झूठे प्रकरण दर्ज कर उन्हें परेशान किया जाता है, जिससे लोकतंत्र की नींव कमजोर होती है. पत्रकार संगठनों ने सिवनी कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 899/2025 का उल्लेख करते हुए बताया कि उक्त प्रकरण में स्थानीय समाचार संपादक अजय ठाकरे को भी आरोपी बनाया गया है, जबकि वे घटना स्थल पर केवल समाचार कवरेज के उद्देश्य से मौजूद थे. ज्ञापन में मांग की गई कि ठाकरे के विरुद्ध दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, जांच पूर्ण होने से पूर्व उनके परिवार को परेशान न किया जाए तथा पुलिस बल द्वारा भय प्रदर्शित करने जैसी कार्यवाही पर रोक लगाई जाए. पत्रकारों ने प्रदेश में कार्यरत सभी पत्रकारों, संपादक, संवाददाता, ब्यूरो प्रभारी, स्ट्रिंगर एवं प्रेस फोटोग्राफरों की सुरक्षा हेतु विशेष कानून बनाए जाने, शिकायत मिलने पर राजपत्रित अधिकारी से जांच के बाद ही कार्रवाई किए जाने, तथा बिना जांच एफआईआर दर्ज करने पर रोक लगाने की मांग की.
ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक छिंदवाड़ा को भी प्रेषित की गई है.मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने Chief Minister डॉ. मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर पत्रकार अजय ठाकरे का नाम FIR से हटाने का आग्रह किया है. पत्रकारों की आवाज़ दबाने के इस प्रयास की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को भयमुक्त वातावरण मिलना चाहिए, सत्य लिखने पर दमन नहीं — सम्मान होना चाहिए.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के 1,314 उम्मीदवारों में से 27 प्रतिशत गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपित

नेवा पर तीसरी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, 'वन नेशन, वन एप्लिकेशन' को मिलेगी रफ्तार

बिहार में दिखने लगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर,सुबह से छाये है बादल

Tirgrahi Yog: 100 साल बाद मंगल की राशि में बनेगा शक्तिशाली त्रिग्रही योग; इन तीन राशियों पर बरसेगा धन

कैनबरा में सूर्यकुमार यादव 2 छक्के लगाकर बना सकते हैं महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन जाएंगे सिर्फ दूसरे भारतीय





