कटनी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बड़वारा विकासखण्ड के ग्राम भुड़सा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में आगजनी की घटना के बाद दस्तावेजों के क्षति को लेकर लापरवाही बरतने के मामले मे छात्रावास वार्डन श्रीमती यशोदा कोरी को जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई जांच में यह सामने आया कि छात्रावास में लगी आग से सभी शैक्षणिक और वित्तीय दस्तावेज नष्ट हो गए तथा जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गईं।
पूर्व जांच में यह भी पाया गया कि वार्डन द्वारा केवल कम महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की ही सुरक्षा की गई, जबकि महत्वपूर्ण वित्तीय अभिलेखों को उपेक्षित कर दिया गया। वार्डन श्रीमती यशोदा कोरी को पूर्व में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, किंतु उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। उनके इस कृत्य को म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में माना गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार, श्रीमती कोरी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की धारा 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़वारा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी
You may also like
SA vs ZIM 2nd Test: मुल्डर के तिहरे शतक और गेंदबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 236 रन से हराकर सीरीज़ 2-0 से जीती
ACB ने किया बड़ा खुलासा! एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने मांगी थी 36 हजार की घूस, नोटों के साथ हुआ ट्रैप
मुहर्रम जुलूस की भीड़ ने महावीर मंदिर पर किया हमला, ताजिया निकालने के दौरान हिन्दू-पुलिसवालों पर चलाए पत्थर… 20 घायल: FIR दर्ज, बिहार के कटिहार का मामला
मेरठ में 'लड़कियों के मदरसे' में ये मौलाना कर रहा था रे'प! मौलवियत पढ़ने आई इस लड़की ने पूरी दास्तां सुनाई
'उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर…' BF का कराया लिंग परिवर्तन, महीनों तक बनाता रहा संबंध, रोते-रोते…