जयपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर अब Rajasthan में भी दिखने लगा है. इस बार सर्दी ने प्रदेश में समय से पहले दस्तक दे दी है. कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. वहीं, सीकर, फतेहपुर और नागौर जैसे शहर जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh और Uttarakhand के प्रसिद्ध पर्वतीय स्टेशनों शिमला, मसूरी और जम्मू से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह की सर्दी बनी रहने की संभावना है. विभाग ने सीकर जिले में अगले चार दिन और टोंक जिले में एक दिन के लिए कोल्ड वेव (शीतलहर) का येलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा स्थान फतेहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया. सीकर में तापमान 7.5 डिग्री और नागौर में 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. सुबह और शाम इन इलाकों में हल्की शीतलहर महसूस की गई.
दिलचस्प बात यह है कि Rajasthan के ये शहर हिमाचल के शिमला (8.4), मंडी (8.8), Uttarakhand के मसूरी (8), देहरादून (11.8) और जम्मू-कश्मीर के जम्मू (11.4) व कटरा (10.4) से भी ज्यादा ठंडे रहे.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर राज्य में इतनी ठंड 20 नवंबर के बाद महसूस होती है, लेकिन इस बार तापमान सामान्य से दाे से छह डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा है. सुबह और शाम की ठिठुरन के बीच दिन में धूप राहत दे रही है. मंगलवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक Rajasthan का मौसम साफ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दाे से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. विभाग ने 12 नवंबर को सीकर और टोंक जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

मुसलमानों के कंधों पर सवार होकर कब तक बनते रहोगे सीएम, रजवी का अखिलेश से सवाल

40-50 दिन, छोटे-छोट बैच और किराए के दो कमरे... फरीदाबाद में मुजम्मिल ने कैसे पहुंचाया 2900 किलो विस्फोटक

इस देसी SUV की 50 पर्सेंट बढ़ गई सेल, पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के साथ ही ईवी ऑप्शन में भी उपलब्ध

आतंकी हमले पर भारत को घेरना पड़ा महंगा! PAK PM शहबाज शरीफ को विदेश मंत्रालय का 'करारा जवाब'

आप भी तो नहीं करते दूध संग खट्टे फलों का सेवन? बिगड़ सकती है सेहत




