देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को मसूरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ सूचना का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और आमजन को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है।
मंत्री गणेश जोशी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 3 नयागांव में रविवार पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को सुना। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री न केवल नई जानकारियां देते हैं, बल्कि समाजहित में सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने की ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। मंत्री ने मन की बात कार्यक्रम को देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें और इससे प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करें। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, ज्योति कोटिया, राजेन्द्र कण्डवाल, कर्नल चौना, महेन्द्र नेगी, बूथ कमेटी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक