—’एक पेड़ मॉ के नाम’ अभियान में महापौर ने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ की बैठक,सभी महिलाओें को बीस पेड़ लगाने का दिया गया लक्ष्य
वाराणसी,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान में शुक्रवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के सभागार में डूडा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। बैठक में सावन माह के दौरान पौधे लगाने को लेकर महिलाओं से विमर्श के बाद उन्हें एक प्रारूप दिया गया, जिस पर लगने वाले पेड़ का पूरा विवरण भरा जायेगा।
महापौर ने आह्वान किया कि सभी महिलाएं पौधे लगाने के लिये 20-20 स्थान चिन्हित करें, उन चिन्हित स्थानों पर नगर निगम सभी को निःशुल्क पौधा, ट्रीगार्ड, उपलब्ध कराएगा। तथा गड्ढों की खुदाई भी करेगा। महिलाओं को बताया गया कि वे एक मातृशक्ति के रूप में उसे सुरक्षित और संरक्षित करेंगी। महापौर ने बताया कि वाराणसी सघन क्षेत्र होने के कारण विधान सभावार शिवपुर, सूजाबाद डोमरी, ककरमत्ता, लहरतारा, रामनगर आदि नवविस्तारित क्षेत्रों में अत्यधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि सभी महिलाओं को इस कार्य के लिए किट उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें हैण्डग्लव्स, एप्रन आदि दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सावन माह में ट्रीगार्ड के साथ 20 हजार पौधे लगाने का कार्य शुरू होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह