हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 1 से 13 अगस्त तक एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में ओडीएम महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भावना शर्मा 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में देश की तरफ से खेलेंगी। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बुधवार काे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा एक बेहतरीन बॉक्सर हैं और उन्हें उम्मीद है कि भावना शर्मा इस प्रतियोगिता में मैडल जीत कर देश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने भी भावना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा निश्चित तौर पर मैडल जीत कर अपने देश, महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि ओडीएम महाविद्यालय में खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ अनुभवी कोच भी हैं जिसके चलते यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के पास कौन से चार विकल्प हैं?
job news 2025: बेसिक टीचर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन
बलिया में मुआवजे के लिए जाम लगा रही भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां
बीआरएएस ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान के सैन्य बलों पर हमले और वाहनों को फूंकने की जिम्मेदारी ली
Video: ड्राइवर ने पालतू कुत्ते को ड्राइवर सीट पर बिठा कर बीच रोड पर खड़ी कर दी कार, लग गया जाम, वीडियो वायरल