रायपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामकुंड इलाके में अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले आरोपित राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई को घोडाई तालाब पार रामकुंड थाना आजाद चौक, रायपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपित राजकुमार वर्मा निवासी रामकुंड रायपुर निवासी है। आरोपित के पास से देशी मदिरा कुल मात्रा 8.100 बल्क लीटर कीमती 4500 रुपये एवं शराब बिक्री रकम 660 रुपये को जब्त किया गया। आरोपित को आज बुधवार को गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 196/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद आरोपित राजकुमार वर्मा को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
जनसंचार विभाग के शोधार्थी छात्र प्रभात कुमार उपाध्याय का भारतीय सूचना सेवा में चयन, कुलपति ने दी बधाई
सावन माह तपस्या एवं भक्ति का महीना: रामनारायण
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित
धर्मांतरण को रोकने का एक बहुत बड़ा कदम है एकल अभियान:गोविंद