क्वेटा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार काे यहां दावा कि सुरक्षाबलों ने बलाेचिस्तान के शेरानी ज़िले में एक खुफिया अभियान के दौरान सात बलोच लड़ाकाें काे मार गिराया .
समाचारपत्र डान ने सेना की मीडिया मामलों की शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर)के हवाले से यह खबर दी.
सेना के मुताबिक एक अक्तूबर काे सुरक्षाबलों ने शेरानी में उग्रवादी संगठन फितना अल ख़वारिज से जुड़े लड़ाकों की कथित मौजूदगी का पता चलने पर एक अभियान चलाया जिसमे उग्रवादियाें के ठिकानों पर प्रभावी ढंग से हमला किया गया. हमले के दाैरान भीषण गोलीबारी के बाद सात लड़ाकाें के मारे जाने की खबर है. सेना ने इस संगठन के तार भारत से जुड़े हाेने का आराेप लगाया और बलाेचिस्तान में जारी संघर्ष काे भारत प्रायाेजित करार दिया. फितना अल ख़वारिज शब्द का इस्तेमाल सरकार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े उग्रवादियाें के लिए करती है.
बयान के अनुसार , लड़ाकों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए . ये लोग देश विराेधी कई गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. इलाके में छिपे अन्य उग्रवादियाें की पहचान के लिए तलाशी अभियान जारी है.
सेना ने कथित रूप से भारत प्रायोजित उग्रवाद के खतरे को खत्म करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के राष्ट्र के प्रति कृतसंकल्पित होने की बात कही है.
गाैरतलब है कि पाकिस्तान में खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलाेचिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है. इनमें मुख्य रूप से पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जाता है. ये हमले टीटीपी द्वारा 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौता तोड़ने के बाद ज्यादा बढ़ गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 से पहले साईराज बहुतुले और दिशांत याग्निक का छोड़ा साथ
इतिहास की वो रानी जिसकी ख़ूबसूरती ही` बनी दुश्मन पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार
वन कर्मियों की मारपीट से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या
बच्चों के गले में डालें चांदी` के` सूरज का लॉकेट मिलेंगे ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा
अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत