जौनपुर,19 अप्रैल . गौरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत केराकत-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. थाना क्षेत्र के धर्मापुर के बहोरापुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकप ने तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतकों की पहचान अर्जुन चौहान (26) और विनोद चौहान (28) के रूप में हुई है. घायल युवक महेश चौहान (27) का जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. तीनों युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के मशऊदपुर (कबूलपुर) के रहने वाले हैं. घटना उस समय हुई जब तीनों दोस्त पचहटिया में एक रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे. बहोरापुर गांव के पास केराकत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है. मौके पर स्थित सामान्य है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' ⑅
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ⑅
दरोगा अक्सर आता था मसाज करवाने, फिर अंदर जाकर ऐसे मिटता था अपनी थकान, स्पा मालकिन ने खोल दी सारी पोल ⑅
निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- 'यह उनका व्यक्तिगत बयान'
दक्षिण भारतीय सिनेमा की इस सप्ताह की प्रमुख खबरें