पूर्णिया, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
दिल्ली में पुराने मकान को तोड़ते समय हुई दुर्घटना में पूर्णिया जिले के अंझरी गांव के दामाद और औराय गांव निवासी मो. जुबेर आलम (25) की मौत हो गई। हादसे में उनके साथ काम कर रहे तीन अन्य मजदूर भी दबकर मारे गए।
जानकारी के अनुसार, मो. जुबेर आलम हाल ही में मजदूरी के लिए दिल्ली गए थे। मंगलवार को वे अपने साथियों के साथ एक जर्जर मकान को तोड़ रहे थे, तभी मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। गंभीर हालत में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मात्र दो साल पहले ही अंझरी गांव की रजिया का निकाह मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय गांव निवासी जुबेर आलम से हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही रजिया सहित दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। रजिया इस समय गर्भवती है और मायके में रह रही थी। उसकी चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो उठा।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुजाहिर आलम, मो. सब्बीर आलम और विनोद जायसवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह गांव के लिए असहनीय क्षति है। उन्होंने मृतक के परिवार को हिम्मत और धैर्य बनाए रखने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
मप्रः राज्य सरकार का हुआ धार का ऐतिहासिक इमामबाड़ा, ताजिया कमेटी के कब्जे से कराया मुक्त
Weapons: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म जो 100 मिलियन डॉलर के क्लब में प्रवेश करने के लिए तैयार है