भागलपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार को पोते को बचाने के क्रम में दादा जमाल (60) की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जमाल डोम स्नान कर चुके थे। इसका बाद उनका पोता तालाब में नहा रहा था। अचानक पोता गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख दादा ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी।
उन्होंने अपने पोते को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंसकर बाहर नहीं निकल पाए। गांव के लोगों ने आनन-फानन में खोजबीन शुरू की और करीब आधे घंटे बाद जमाल डोम का शव तालाब से निकाला गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जमाल डोम बांस से सूप, पंखा और डालिया बनाने का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें एक कर्मठ और परिवार के प्रति समर्पित व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
केशव उत्तम ने 20 लड़कियों के साथ रेप किया, न्यूड वीडियो बनाए, फिर सेक्स रैकेट शुरू कर दिया
एक ने पीछे से खींचा..फिर बाकी 4 ने भी बोल दिया धावा, शेरों के झुंड ने शख्स को कच्चा चबा डाला
रेप सीन के बाद` 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
मूड बूस्टर जड़ी बूटी: जटामांसी के 4 असरदार फायदे
बैंक ऑफ बड़ौदा धोखाधड़ी मामले में वांछित मुन्नावर खान को कुवैत से भारत लायी CBI, हैदराबाद में हुई गिरफ्तारी