फिरोजाबाद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव रोड पर गुरुवार को सड़क पर दौड़ती एक ब्रेजा कार अचानक आग का गोला बन गई। फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत बछगांव रोड पर गुरुवार को एक ब्रेजा कार ने बलेनो कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ब्रेजा चालक ने कार को दौड़ा दिया। टक्कर के कारण ब्रेजा कार से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होने के कारण कार में अचानक आग लग गई। चालक ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बलेनो कार के चालक अभिषेक ने बताया कि वह एटा से आगरा बैंक के काम से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। लापरवाही से चलाते हुए वह बछगांव रोड की तरफ़ भागने लगा तभी कार में आग लग गई।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी का कहना है कि कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना