पूर्वी सिंहभूम, 2 मई .सीतारामडेरा के कल्याण नगर निवासी सुन्दर लोहार का शव शुक्रवार की सुबह उनके कमरे में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ.
शव पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे और कमरे और रसोई में खून बिखरा हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के भाई संतोष लोहार ने बताया कि सुंदर शराब के आदी थे लेकिन हाल ही में डॉ. प्रवज आलम से इलाज कराकर वे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके थे. उनके दो बच्चे हैं जो शहर से बाहर बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं. संतोष ने आशंका जताई है कि सुंदर की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध था और उसी के साथ मिलकर उसने सुंदर की हत्या करवाई है. उन्होंने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है.
वहीं मृतक की पत्नी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह पति से अलग दूसरे कमरे में सो रही थीं. सुबह जब उठीं तो देखा कि सुंदर खून से लथपथ फर्श पर पड़े हैं और पूरे कमरे में खून फैला हुआ है. उन्हें यह जानकारी नहीं है कि यह सब कैसे हुआ.
सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पूरी तरह संदेहास्पद है. सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. साथ ही मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी.
—————
/ गोविंद पाठक
You may also like
1500 साल पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
शर्त लगाते हैं हम.. पहली बार देखकर नहीं बता सकते इन Photos का अंतर 〥
आंध्र प्रदेश में शराब की नई नीति: 99 रुपये में मिलेगी हर ब्रांड की बोतल
SSC EXAM में पूछा, कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है ? 〥