चित्तौड़गढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही की है। नारकोटिक्स ने करीब 121 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपित से डोडा चूरा के संबंध में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपित भाजपा नेता होकर चित्तौड़गढ़ भाजपा के भादसोड़ा मण्डल का पूर्व अध्यक्ष रहा है। टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
जानकारी में सामने आया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंदौर इकाई ने यह कार्यवाही की है। भादसोड़ा क्षेत्र के पारलिया निवासी अशोक कुमार को सांवलिया जी के समीप रुकवाया था। इसकी कार की तलाशी ली थी। इस पर कार से 121 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम ने पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पारलिया को पकड़े जाने के बाद मंडफिया थाने लेकर आई। यहां काफी देर तक पूछताछ एवं अनुसंधान हुआ। यहां मंडफिया थाने मेंं ही सीजर कार्यवाही करने के बाद अशोक पारलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में मध्यप्रदेश के नीमच स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। सूत्रों से यह भी जानकारी में सामने आया है कि पहले के एक अफीम तस्करी के मामले में अशोक पारलिया एनडीपीएस एक्ट की 8/29 का आरोपित था। एनसीबी की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि 8/29 के मामले में ही उसकी लोकेशन ट्रेस करवाई गई और पकड़ने की कार्यवाही की गई। इसी दौरान कार से 121 किलो डोडा चूरा और बरामद हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए